गांधी जयंती आयोजीत..!

श्रीमती उषाबेन चंद्रकांत ठाकर वुमेन्स कॉलेज में गांधी जयंती आयोजीत ..!  

नागपुर (प्रा.राहुल जी.गौर) -  नागपुर गुजराती शिक्षण मंडल द्वारा संचालित श्रीमती उषाबेन चंद्रकांत ठाकर वुमेन्स कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में 2 अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर आसपास के परिसर का भ्रमण करते हुए महात्मा गांधी के स्मारक के समीप पहुंचती है। इस रैली में छात्राओं ने घोषवाक्य द्वारा अपने आसपास के पर्यावरण को सुंदर एवं स्वच्छ रखने हेतु जागरूकता प्रदान की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजेंद्र शाहू सर ने इतवारी घास बाजार स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। साथ ही छात्राओं को गांधी जी के विचारों से अवगत कराकर स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान के विषय में उपयोगी जानकारी प्रदान की।  इस स्वच्छता रैली को सफल बनाने में प्रा. गुड्डी खान ,प्रा.प्रांजलि निमसटकर, प्रा. सुरभि अग्रवाल केतूल पटेल , प्रा. वेलकर इन्होंने कठोर परिश्रम किया। स्वंयसेवी छात्राओं ने अधिक संख्या में उपस्थित रहकर रैली में उत्साह जागृत किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.