बल्लारशाह रेलवे ब्रिज दुर्घटना के लिए जिम्मेदार अभियंता को निलंबित तथा डीआरएम का ट्रांसफर करें.पालक मंत्री श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार ने रेल मंत्री को लिखा पत्र.!
बल्लारपुर (का.प्र.) - बल्लारशाह रेलवे स्टेशन फुट ओवर ब्रिज दुर्घटना के लिए जिम्मेदार पद्मनाभ झा वरिष्ठ मंडल अभियंता मध्य रेलवे नागपुर को निलंबित तथा अनदेखी करने हेतु डीएमआर ऋचा खरे का तबादला करने की मांग को लेकर श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार मंत्री वन एवं सांस्कृतिक कार्य महाराष्ट्र सरकार तथा पालकमंत्री चंद्रपुर ने केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव तथा रेल राज्य मंत्री श्री राव साहेब दानवे को 29 नवंबर को पत्र लिखा है.उल्लेखनीय है कि अजय दुबे प्रदेश महासचिव भाजपा कामगार मोर्चा ने श्री मुनगंटीवार को 28 नवंबर को निवेदन सौंप कर उक्ताशय की मांग की थी.