लोकेश इंफ्राप्रोजेक्ट के कर्मचारियों को बकाया वेतन मिला.!

भाजपा कामगार मोर्चा के सफल प्रयास .!
बल्लारपुर (का.प्र.) - बल्लारपुर ओपन कास्ट माईन में कार्यरत लोकेश इंफ्राप्रोजेक्ट के सभी कर्मचारियों का अक्तूबर माह का वेतन बकाया था.उन्होंने भाजपा कामगार मोर्चा के महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव अजय दुबे से संपर्क किया.उन्होंने पालकमंत्री श्री सुधीर मुनगंटीवार को विषय की जानकारी दे उनसे निर्देश प्राप्त कर 24 नवंबर को जीएम ऑफिस वेकोलि बल्लारपुर में कंपनी मालिक लोकेश जैन से सभी की मौजूदगी में चर्चा कर वेतन भुगतान करने का आग्रह करने पर 30 नवंबर तक पेमेंट करने का आश्वासन दिया था.उसी के तहत आज सभी कर्मचारियों के खाते में पेमेंट जमा कर दिया गया.
सहयोग के लिए कर्मचारियों ने पालकमंत्री श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार,महाप्रबंधक वेकोली बल्लारपुर सव्यसाची डे,कंपनी मालिक लोकेश जैन तथा भाजपा कामगार मोर्चा महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव अजय दुबे का आभार व्यक्त किया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.