श्रीनिका आपको जन्म दिन मुबारक हो .!


(चंडिका एक्सप्रेस ब्यूरो) - आज श्रीनिका के जन्म को पूरे एक वर्ष हो चुके हैं। इस दिन को और भी सुंदर यादगार बनाने के लिए श्रीनिका के मम्मी पापा ने एक सपना देखा था, जो आज मुंबई के दादासाहेब चित्रनगरी स्टूडियो नंबर 15, गोरेगांव (ई.) मुंबई स्थित "बॉलीवुड पार्क" में साकार होने जा रहा हैं। 


आज श्रीनिका का जन्म दिन बड़ी ही धूमधाम से मुंबई के लुक अ लाईक ज्यु.शाह रुख खान (राजु रहिकवार) और उनके सभी ज्यूनियरों, डांसर्स टीम के साथ मनाया जा रहा हैं। श्रीनिका के इस यादगार पल के लिए उसे ढेर सारी शुभकामनाएं..! आप सभी पारिवारिक सदस्य, स्नेही मित्रगण से श्री जय मिजगर एवं सौ.योगिता मिजगर ने इस आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.