नंदा बिके अभिनीत शॉर्ट फिल्म 'निःशब्द, विमोचित..!

बल्लारपुर (का. प्र.) - रंगमंच - वडसा, मुंबई, पुणे की ख्यातिप्राप्त अभिनेत्री नंदा बिके जी अभिनीत फिल्म 'निःशब्द, का आज गणेश रहिकवार फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर विमोचन किया गया। 
फिल्म में नंदा बिके जी ने एक दमदार सास का रोल प्ले किया हैं। फिल्म की कहानी एक सेवानिवृत्त इंसान के जीवनी को चरितार्थ कर सामाजिक संदेश देती हैं। फिल्म का निर्माण श्री सुनील चडगुलवार ने किया हैं। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क स्टूडियो ॐ साईं क्रिएशन द्वारा किया गया हैं। फिल्म का छायांकन, संकलन एवं दिग्दर्शन का कार्य श्री गणेश रहिकवार ने संभाला हैं। अभिनेत्री नंदा बिके जी को उनके शुभचिंतक, चाहनेवाले, मित्रगण एवं परिवार वालो से ढेर सारी शुभकामनाएं दी जा रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.