बल्लारशाह रेलवे स्टेशन की समस्याओं के संदर्भ में सकारात्मक चर्चा.!

वनमंत्री श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार की बल्लारशाह रेलवे स्टेशन को लेकर रेल अधिकारियों के साथ बैठक में अनेक विषयों पर सकारात्मक चर्चा.!
बल्लारपुर (का. प्र.) - श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार मंत्री वन एवं सांस्कृतिक कार्य महाराष्ट्र सरकार तथा पालक मंत्री चंद्रपुर जिला ने अजय दुबे मेंबर NRUCC रेल मंत्रालय नई दिल्ली के अनुरोध पर 27 दिसंबर को वन भवन नागपुर में बल्लारशाह रेलवे स्टेशन की समस्याओं के संदर्भ में नागपुर रेल डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन पिटलाईन,फुट ओवर ब्रिज,प्लेटफार्म शेड विस्तार आदि कार्य त्वरित पूर्ण करने के मंत्री महोदय के निर्देश पर अधिकारियों ने लिखित में आश्वस्त किया कि उक्त सभी कार्य 10 जनवरी तक पूर्ण कर लिए जाएंगे.बल्लारशाह और चंद्रपुर रेलवे स्टेशन पर बीस बीस CCTV कैमरे लगाने एवं दोनों स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधार्थ  दो दो बैटरी कार प्रदान करने का विषय प्रक्रियाधीन है.सीनी डीसीएम के एस पाटिल के अनुसार काजिपेठ पुणे एक्सप्रेस,को एक की बजाय अधिक दिन चलाने,बल्लारशाह कुर्ला एक्सप्रेस को डेली करने के प्रस्ताव मध्य रेलवे मुख्यालय मुंबई को भेजा गया है.पडोली रेलवे स्टेशन पर बल्लारशाह वर्धा पैसेंजर के यात्रियों के टिकट हेतु एजेंसी देने की प्रक्रिया शुरू है. उसी प्रकार चूंकि वर्धा GRP पुलिस स्टेशन  बल्लारशाह रेलवे स्टेशन से120 किमी दूर होने से तत्काल मदद नहीं मिल पाती और बल्लारशाह रेलवे स्टेशन इस अत्यंत व्यस्ततम स्टेशन पर ज्यादा अपराध होते हैं अतः यहां जीआरपी पुलिस चौकी को पुलिस स्टेशन का दर्जा देने की मांग पर प्रस्ताव भेजने की जानकारी दी गई. इसके अलावा अन्य विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई.
बैठक में NRUCC मेंबर अजय दुबे,एडीआरएम प्रफुल्ल खैरकर, सीनी.डीसीएम कृष्णार्थ पाटील, सीनी.डीओएम अमन मित्तल, डीएससी आशुतोष पांडे इन वरिष्ठ रेल अधिकारियों के अलावा नामदेव डाहुले जिला भाजपा महासचिव,मिथलेश पांडे जिला भाजयुमो महामंत्री,आशीष रणदीवे पूर्व विदर्भ महासचिव भाजपा कामगार मोर्चा, योगेंद्र केवट जिला सचिव भाजपा कामगार मोर्चा प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.