नागपुर (प्रा.राहुल जी.गौर) - प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के पावन पर्व पर भोई समाज के आराध्य गुरु महर्षि नाथुबाबा की जयंती मनाई जाती है इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ जयंती महोत्सव प्रारंभ है इस महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है जिसमे से एक मनको मोहित करनेवाली रंगोली स्पर्धा आयोजित की गई थी। ५ वर्ष आयु से महिला तक सभी इस प्रतियोगीता में अपना हुनर दिखाते है। इस वर्ष रंगोली स्पर्धा मे खदानपूरा बस्ती से प्रथम प्रियंका प्रल्हाद गौर, प्रथम आरुशि विनोद पाबारी, द्वितीय संस्कृति अजय गौर, तृतीय सिद्धि मनीष गौर, भोईपूरा बस्ती से प्रथम अदिति मनोज गौर, द्वितीय निहारीका नितिन गौर, तृतीय टिना देवेंद्र गौर, प्रथम भाग्यश्री बर्वे, द्वितीय सेजल राजेश गौर, तृतीय ऋषिका राजेश गौर रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने किशोर करतार,नंदकिशोर गौर,मोतीलाल गौर, राहुल गौर,राजेश गौर, राधा गौर,निर्मला गौर,काजल राहुल गौर,दीपिका नायक, हर्ष नायक एवं भोई समाज पंच कमेटी के सभी सदस्य ने अथक प्रयत्न किया।