बल्लारपुर (का.प्र.) - स्थानीय पुरानी बस्ती विभाग श्री टॉकीज के पास स्थित पुरातन श्री शिव मंदिर में महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम कल शाम संपन्न हुआ।
रहिकवार बंधु एवं उनके विशेष सहयोगी मित्रगण परिवार द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी पुरानी बस्ती विभाग श्री टॉकीज के पास स्थित पुरातन श्री शिव मंदिर में भव्य महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस आयोजित महाप्रसाद का बल्लारपुर की जनता ने सहपरिवार भोजनकर श्री शिव का आशीष पाया। कार्यक्रम शाम ७ से रात १० बजे तक भक्तो की सेवा में अग्रेसित रहा।
इस आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सर्वश्री राकेश सोमाणी, अमर रहिकवार, मनीष बरमैय्या, अजय पाटिल, नीरज तिवारी, उज्ज्वल मद्देलवार, हर्ष रहिकवार, हर्ष बरमैय्या, साईंल रहिकवार, गणेश रहिकवार, शुभम रहिकवार, बाल्या भाऊ सातपुते, आवळे बंधू, गणेश अन्ड्रस्कर, रामटेके बंधु, तिजारे बंधु, बिलारिये साउंड बंधु, सोनी सायकल स्टोर्स, नंदू रहिकवार, कन्हैया रहिकवार, सौ.पूजा रहिकवार, सौ.पिंकी तिवारी, सौ.निशा बरमैय्या, श्रीमती आशा दीदी के साथ साथ बल्लारपुर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं सहयोगी इष्टमित्रगण परिवार ने अथक परिश्रक कर कार्यक्रम को सुशोभित किया।