नागपुर (वि. प्र.) - समाजसेवी प्रा.राहुल गौर के नेतृत्व में गोपाल कृष्ण नगर वाठोड़ा नागपुर यहाँ छत्रपती शिवाजी महाराज जयंती मनाई गई। छत्रपती शिवाजी महाराज जयंती पर योग्य नेतृत्व क्या होता है। यह छत्रपती शिवाजी महाराज जीवन चरित्र से सिखना चाहिए ऐसा अपने संभाषण में प्रा.राहुल जी गौर ने कहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने ग्रेसी कनकम,आकांशा खंडाळे,आकांशा सावरकर,मानसी जांगड़े,कनक शाहू,दिव्यांश गेडाम, सूरज परीक्षा,कशिश लाखे,काजल मोहुरले,सागर कुड़े,आयुष मेश्राम,सक्षम चोरघडे,मिथिलेश शाहू इत्यादियों ने श्रमदान किया।