श्री शिव महापुराण ज्ञानयज्ञ की शुरुआत .!

 
बल्लारपुर में निकली भव्य कलश यात्रा.!
बल्लारपुर (का. प्र.) - चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर शहर में श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है. जिसकी शुरुआत आज 16 फरवरी को भव्य कलश यात्रा निकालकर की गई. सभी कष्टों का निवारण करने वाली यह कथा 23 फरवरी तक हर दिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चलेगी.


गुरुवार 13 फरवरी को गोकुल नगर शिव मंदिर से सुबह 10:30 बजे कलश यात्रा आरंभ हुई. फटाकों की आतिशबाजी व बैंड के भक्तिमय धून के साथ यात्रा भक्ति से ओतप्रोत हो आगे बढ़ रही थी. यात्रा में सबसे आगे बैंड पार्टी, उसके पिछे सिर पर शिव पुराण धारण किए यजमान व कलश लिए करीब ढाई सौ से अधिक महिलाएं एवं अंत में आकर्षक रथ पर सवार होकर कथा वाचक श्री श्यामसुंदर दास महाराज के कृपा पात्र शिष्य आचार्य श्री राघवेन्द्र दासजी महाराज शामिल हुए थे. पूरी यात्रा के दौरान शिव पुराण ग्रंथ एवं महाराज पर पुष्प वर्षा की गई. यात्रा का शिवनगर वार्ड में गोस्वामी मार्ट के संचालक की ओर से शरबत व छांछ तथा विवेकानंद वार्ड में अरुण सुराणा व पवन राजगडे की ओर से पानी बोतल का वितरण किया गया. रैली कला मंदिर, कादरिया मस्जिद, राऊत की चक्की, फुटी दीवाल होते हुए सुभाष हॉल पहुंची. जहां दोनों यजमान बद्री प्रसाद गुप्ता व संजय चौहान के हाथों ग्रंथ पूजन व आरती कर कथा आरंभ की गई. यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए थे.


पहले दिन की कथा का प्रारंभ करते हुए महाराज ने कहा कि भागवत कथा का श्रवण करने से भाग्योदय होता है, लेकिन जो शिव महापुराण सुनता है वह महाभाग्यशाली होता है. उसके जीवन के सारे कष्टों का नाश होकर जीवन में सुख, शांति व समृद्धि आती है. देवता भी कथा सुनने के लिए स्वर्ग से जमीन पर उतर आते हैं. बड़े भाग्य से बल्लारपुर वासियों को इसका सौभाग्य प्राप्त हुआ है. आप लोग पूरी कथा का आनंद लेकर अपना जीवन सुखी बना ले.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.