बल्लारपुर (का.प्र.) - बॉलीवुड से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। अनुपम खेर ने जताया शोक कहा, उनके बिना जीवन पहले की तरह नहीं। प्रसिद्ध अभिनेता, कॉमेडियन और डायरेक्टर सतीश कौशिक का आज गुरुवार तड़के हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके करीबी दोस्त अनुपम खेर ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम लग गया। स्व.सतीश कौशिक जी को गणेश रहिकवार फिल्म्स अँड एंटरटेनमेंट, चंडिका एक्सप्रेस एवं ड्रिम पॉइंट आर्टिस्ट असोसिएशन परिवार की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजली..! ॐ शांति .. शांति .. शांति !