बल्लारपुर (का.प्र.) - सॉफ्ट वेयर प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन के लिए नागपुर के इंजीनियर श्री शुभम नंदकिशोर गौर का चयन किया गया है। बताया जा रहा है कि, श्री शुभम गौर आज श्रीलंका के लिए इस हेतु रवाना हो रहे है।
हम आपको बता दे कि, श्री शुभम नंदकिशोर गौर भोई समाज से है, उनके पिता नागपुर के बि.एस.एन.एल. ऑफिस में सीनियर क्लरिकल विभाग में सेवारत थे। श्री शुभम गौर ने नागपुर से ही प्राथमिक शिक्षा प्राप्ति के बाद स्नातक और फिर रामदेव बाबा इंजीनियरिंग कॉलेज,नागपुर से इंजिनियरिंग की पढ़ाई हासिल की है।
इलेक्ट्रोनिक इंजीनियरिंग शिक्षा प्राप्ति पश्चात डिप्लोमा बेसेस के आधार पर श्री शुभम गौर को सन 2019 में अच्छे गुण प्राप्ति होने से उन्हें कुल 6 माह के लिए बैंगलोर की एक निजी कंपनी में जॉब ऑफर हुआ था, किंतु कोरोना के चलते उन्हें वह जॉब मजबूरन अस्वीकृत करना पढ़ा।
श्री शुभम गौर ने फैसला किया कि, नागपुर में ही रहकर वे किसी न किसी कंपनी में कार्यरत रहेंगे, फिर क्या उन्हें नागपुर की एक जानी मानी कंपनी में अच्छा सा जॉब हासिल हो ही गया। दोस्तों मुश्किलें कितनी भी क्यों न आए, उसे पार कर जाना ही जीवन है। वे नागपुर स्थित मास्टर सॉफ्ट वेयर (प्रा. लि.) कंपनी मिहान में पिछले लगातार तीन वर्षों से अपनी कड़ी मेहनत और ईमानदारी से बखूबी हर एक कार्य को अंजाम देते चले आ रहे है। श्री शुभम गौर की इसी काबिलियत को मद्देनजर रखते हुए आज कंपनी उन्हें एक प्रोजेक्ट के प्रेजेंटेशन हेतु श्रीलंका भिजवा रही है। अपनी इस कामयाबी के लिए श्री शुभम गौर ने अपनी मां सौ.राधा गौर, पिता श्री नंदकिशोर गौर को कोटि कोटि नमन किया है।
श्री शुभम गौर की इस उपलब्धि पर उन्हें गौर परिवार, धुरिया परिवार, रहिकवार परिवार एवं समस्त परिजन, मित्रों की ओर से उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी जा रही है।
श्री शुभम नंदकिशोर गौर ने अपनी कंपनी के सर्वेसर्वा संचालक मंडल, अपने निकटतम कर्मियों एवं समस्त स्टाफ का दिल से शुक्रिया कर आभार प्रकट किया है।
Wow.. congratulations.
ReplyDelete