विवाह वर्षगांठ पर गौर परिवार सम्मानित .!

नागपुर (वि.प्र.) - ५९ वी शुभ विवाह वर्षगांठ पर श्रीमान.कन्हैयालाल देवीलाल गौर श्रीमती जशोदाबाई कन्हैयालाल गौर इनका भोई समाज पंच कमेटी ने उनके निवास स्थान जाकर सम्मान चिन्ह देकर सत्कार किया। 
सत्कार समारोह मे कमेटी अध्यक्ष मा.नंदकिशोर गौर, सचिव प्रा.राहुल जी. गौर, उपाध्यक्ष मोतीलाल गौर, पूर्व अध्यक्ष किशोर करतार, कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती कला नायक, श्रीमती नूतन गंगोत्री उपस्थित थे। 
मा.कन्हैयालाल देवीलाल गौर ने अपने अथक प्रयत्नो से मछली व्यवसाय मे अपना मुकाम हासिल किया है। उनका सतत समाज को सहयोग मिलते रहा है और अभी भी उनका सहयोग मिल रहा है।



Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.