भावना एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर कार्रवाई करने का ज्ञापन सौंपा गया .!
चंद्रपुर (वि.प्र.) - बिजली निर्माण केंद्र चंद्रपुर के मुख्य अभियंता पंकज सपाटे की जगह गिरीश कुमरवार इनकी नियुक्ति की गई इसी अवसर पर भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा साप्ताहिक चंद्रपुर का रहेबर अखबार के मुख्य संपादक अय्यूब भाई कच्छी के हाथो शॉल मोमेंटो तथा पुष्पगुच्छ भेंट देकर नवनियुक्त मुख्य अभियंता गिरीश कुमरवार का स्वागत किया गया। और साथ ही खुले मन से कई मुद्दों पर चर्चा कर भविष्य में किए जाने वाले कार्यों को शुभेच्छा दी।
साथ ही बिजली निर्माण केंद्र में भावना एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा अफसरों के साथ मिलीभगत कर करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया है। जिसकी जांच की मांग फोरम द्वारा कई महीनो से की जा रही है। पूर्व मुख्य अभियंता द्वारा इस मामले में जांच समिति गठित करने के आदेश भी दिए गए थे। इस मामले की जल्द से जल्द जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग ज्ञापन द्वारा की गई। जल्द से जल्द कार्रवाई कार्यालय द्वारा किए जाने का आश्वासन मुख्य अभियंता गिरीश कुमरवार द्वारा दिया गया।
इस समय फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा साप्ताहिक चंद्रपुर का रहेबर अखबार के मुख्य संपादक अय्यूब भाई कच्छी जी और फोरम के राष्ट्रीय प्रसिद्धि प्रमुख तथा सप्ताहित चंद्रपुर का रहेबर अखबार के कार्यकारी संपादक शोएब कच्छी और फोरम के अन्य पदाधिकारी तथा सदस्य मौजूद थे।