रेलवे ब्रिज 15 दिनो में शुरू होगा .. विभागीय रेल अभियंता का NRUCC मेंबर अजय दुबे को लिखित आश्वासन .!
बल्लारपुर (का.प्र.) - बल्लारशाह रेलवे स्टेशन का फुट ओवर ब्रिज FOB आगामी 15 दिनो में यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जायेगा,ऐसा पद्मनाभ झा वरिष्ठ विभागीय अभियंता (दक्षिण) मध्य रेलवे नागपुर ने अजय दुबे मेंबर राष्ट्रीय रेल उपभोक्ता सलाहकार परिषद रेल मंत्रालय नई दिल्ली को प्रेषित पत्र में दिया है.विदित हो कि विगत वर्ष दुर्घटना पश्चात इस ब्रिज को कामचलाऊ मरम्मत बाद नया ब्रिज बनते ही बंद कर दिया गया था.जिसे शुरू करने हेतु NRUCC मेंबर अजय दुबे ने नागपुर,मुंबई एवं नई दिल्ली के रेल अधिकारियों से लगातार मीटिंग एवं पत्राचार कर मरम्मत कार्य में गति लाने को मजबूर किया.ब्रिज में लोहे की शीट बिछाने का कार्य पुर्ण हो चुका है. अब ब्लॉक लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिसके ऊपर अब कांक्रीटींग होगी. 25 से 30 जून के बीच ब्रिज यात्रियों हेतु खुला कर दिए जाने की पूर्ण संभावना है.