डॉ.आंबेडकर वार्ड के महिलाओ ने मनाया मा.सौ.सारिका कनकम का जन्मदिन .!
बल्लारपुर (का.प्र.) - मा.सौ.सारिका कनकम (माजी शिक्षण सभापती,नगर परिषद बल्लारपुर) के जन्मदिन के शुभ अवसर डॉ.आंबेडकर वार्ड,बल्लारपुर के महिलाओ द्वारा बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। महिलाओ द्वारा उन्हें गुलदस्ता देकर शुभकामनायें दि गई और केक काटकर उनका जन्मदिन उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुखता से अन्नू मेहरूलिया,वैशाली सिंह, सारिका मेहरूलिया, गीताताई बहुरिया, इंदुताई धोँगड़े,नितिमाताई सुखदेवे,सपना रेवेल्ली,भारती मेहरूलिया,भावना बोरकर,अंजू बहुरिया,पार्वता हज़ारे,तानाबाई हज़ारे,दक्कूबाई बावणे,लक्ष्मी बाई, विजया मड़का, मंदाबाई बावणे, रमाबाई कारलेकर, सतीश कनकम,श्रीकांत पेरका,सुभम खोन्डे,सचिन मेहरूलिया,रामभाऊ हज़ारे,निखिल पोहणे,पवन कोत्तुर व इत्यादि अनेक नागरिक प्रमुखता से उपस्थित थे।