मोटीवेशनल स्पीकर प्रवीन मेश्राम सम्मानित .!

नागपुर (वि.प्र.) - अपने आयु के 21 वर्ष से विद्यार्थीयों के लिए नये नये कार्यक्रम आयोजित करनेवाले मोटीवेशन स्पीकर प्रवीन मेश्राम इनको भोई समाज पंच कमेटी द्वारा वॉइस ऑफ स्टूडेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

संत जगनाडे माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूल में ९ वा आंतरराष्ट्रीय योगदिन मनाया गया .!


बुधवार दिनांक 21 जून 2023 को संत जगनाडे माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूल के परिसर मे ९ वा आंतरराष्ट्रीय योगदिन
मनाया गया प्रमुख अतिथियों को शॉल, श्रीफल, झाड़ देकर उनका सत्कार किया गया।
प्रमुख अतिथि डॉ.कमलकिशोर पनपालिया सर ने कुछ महत्वपूर्ण योगासन के प्रयोग कर के दिखाय. कार्यक्रम में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की प्राचार्या सौ.वंदना काळे व प्राथमिक की मुख्याध्यापक सौ.संध्या टाळे एवं शिक्षक व इतर कर्मचारी उपस्थिति थे। 
प्रमुख अतिथि डॉ.कमलकिशोर पनपालिया ने अपने संभाषण मे बताया की योग यह एक प्राचीन भारत में उगम हुई आध्यात्मिक शारिरीक कला है। इस प्रक्रिया में शरीर व आत्मा एकरूप होती है। सौ.वंदना काळे ने अपने संभाषण में कहा की डॉ.कमलकिशोर पनपालिया सर ने एम बी बी एस किया है। वह व्यवसाय से एक डॉक्टर है। परंतु काफी समय से योग शिक्षक का कार्य भी कर रहे है।एवं योग के प्रति जनजागृति भी कर रहे है।नियमित योगासन करने से शरीर निरोगी,आनंदीत व उत्साहित रहता है।इसलिए सभी ने अपने दैनंदित जीवन मे योग का समावेश करना चाहिए।


Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.