भावना इंटरप्राइजेज द्वारा किए गए कामों की जांच कर कार्रवाई करे वरना करेंगे आंदोलन .!

ज्ञापन सौंप कर दी आंदोलन की चेतावनी .!

चंद्रपुर (वि.प्र.) - बिजली निर्माण केंद्र के अफसरों के साथ मिली भगत कर भावना इंटरप्राइजेज के मालिक द्वारा करोड़ों का भ्रष्टाचार होने की जानकारी मिलने पर भारतीय ऑल मिडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी जी के उपस्थिति में बिजली निर्माण केंद्र के कार्यकारी संचालक तथा मुख्य अभियंता पंकज सपाटे साहब को तारीख ३१/०१/२०२३ को ज्ञापन सौंपा गया था। पर बिजली निर्माण केंद्र के अफसरों द्वारा इस ज्ञापन को नजर अंदाज कर भावना इंटरप्राइजेज को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए २१/०२/२०२३ को फिर से भारतीय ऑल मिडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी जी ने २ रा ज्ञापन सौंप कर जांच की मांग की और साथ ही अबकी बार ज्ञापन की दखल ले कर कार्रवाई नही किए जाने पर संविधानिक रूप से बिजली निर्माण केंद्र मेजर गेट सामने तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।
ज्ञापन में भावना इंटरप्राइजेज द्वारा किए गए कुछ कामों की सूची फोरम के माध्यम से दी गई है जिसमे करोड़ों का भ्रष्टाचार होने की जानकारी है। कुछ कामों में आधा काम होने पर भी पूरे पैसे महाजैनको के अफसरों द्वारा दिए जाने की जानकारी है। जिसपर इन कामों की जांच कर जनता के पैसे को अवैध रूप से ठेकेदार के जेब भरने हेतु इस्तेमाल करने वाले अफसरों पर फौजदारी गुन्हा दाखल किए जाने की भी मांग ज्ञापन में की गई है। सामान्य नागरिकों की खून पसीने की कमाई को अफसर कुछ ठेकेदार के जेब भरने के लिए इस्तेमाल कर रहे है। जिसका जिस से महाजैनको जैसी संस्था को काफी नुकसान होता हैं। जिसका कही ना कही भार सामान्य नागरिकों पर ही आता है। ठेकेदार को अदा किया जाने वाला पैसा यह सीधा सामान्य नागरिकों के जेब से आता है। इसीलिए सामान्य नागरिकों के पैसे का गैर इस्तेमाल करने वाले अफसरों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे भविष्य में इस तरह के मामलों पर रोक लगाई जा सके। ऐसा इस समय भारतीय ऑल मिडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी जी ने कहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.