बल्लारशाह रेलवे स्टेशन का ब्रिज यात्रियों के लिए आज से फिर प्रारंभ.!

NRUCC मेंबर अजय दुबे के प्रयासों को मिली सफलता .!

बल्लारपुर (का.प्र.) - करीब 5 माह से मरम्मत के लिए बंद बल्लारशाह रेलवे स्टेशन का फुट ओवर ब्रिज FOB आज 26 जून सुबह 11 बजे से यात्रियों की सेवा में पुनः प्रारंभ हो गया है,यात्रियों के आवागमन हेतु पांच प्लेटफ़ार्म.के लिए एकमात्र नया ब्रिज ही था.यात्रियों की परेशानी देखते हुए इसे जल्द प्रारंभ करने हेतु अजय दुबे मेंबर राष्ट्रीय रेल उपभोक्ता सलाहकार परिषद रेल मंत्रालय नई दिल्ली लगातार प्रयासरत थे.


इस कार्य हेतु महाराष्ट्र के वनमंत्री एवं चंद्रपुर जिले के पालकमंत्री श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार,राष्ट्रीय ओबीसी कमीशन के अध्यक्ष श्री हंसराज भैया अहीर,रेल मंत्रालय नई दिल्ली के EDPM श्री नीरज शर्मा,मध्य रेलवे मुंबई के महाप्रबंधक श्री नरेश लालवानी, मध्य रेलवे नागपुर के DRM श्री तुषारकांत पांडेय,सीनी, डीसीएम श्री आशुतोष श्रीवास्तव ,सीनी. डीईएन श्री पद्मनाभ झा,बल्लारशाह के एईएन श्री सुबोध कुमार सहित सभी रेल अधिकारियों का बहुत बहुत धन्यवाद.आज ब्रिज प्रारंभ होते समय स्टेशन अधीक्षक नंदनवार साहब, आरपीएफ निरीक्षक सुनील कुमार पाठक वाणिज्य निरीक्षक मिश्रा,मिथिलेश पांडे महामंत्री भाजयुमो चंद्रपुर जिला,सुजीत निर्मल जिला महासचिव भाजपा उत्तर भारतीय, संदीप पोडे जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो,श्रीकांत उपाध्याय विदर्भ प्रदेश सचिव भाजपा कामगार मोर्चा,शेख करीम जिला उपाध्यक्ष भाजपा कामगार मोर्चा,अशोक सोनकर ज़िला सचिव भाजपा कामगार मोर्चा,अभिनेष पांडे,युगल मेहंदले, बुधराज निषाद, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.