निषाद पार्टी की नई कार्यकारिणी 28/06/2023 को आमदार निवास नागपुर यहाँ घोषित की जायेगी .!
नागपुर (वि.प्र.) - प्रदेश अध्यक्ष माननीय कैलास भाऊ केवदे इनके आदेश से विदर्भ की निषाद पार्टी की संपूर्ण बॉडी दिनांक 18 -06 2023 को बरखास्त की गई है.
इस कारण वर्ष आज विदर्भ बॉडी के किसी भी पद पर कोई भी कार्यरत नही है. अभी के बॉडी में कुछ फेरबदल होने की आशा है. विदर्भ अध्यक्ष पद के विषय को लेकर तर्कवितर्क आना शुरू है.
पूर्ण विदर्भ अध्यक्ष मा.विजयदादा साटोटे (निषाद पार्टीचा विदर्भाचा वाघ) ऐसी स्वयं की पहचान बनानेवाले व्यक्ती को फिरसे मौका दिया जाता है की , पक्षश्रेष्टी के लिए नय चेहरे को मौका दिया जाता है, यह एक उत्सुक्ता का विषय कार्यकर्ताओं में निर्माण हुआ है.
विदर्भ की बोर्डी में विदर्भ अध्यक्ष पद बहुत महत्त्वपूर्ण है.इस पद पर किसे नियुक्त किया जाए यह निर्णय लेनेका अधिकार पक्षश्रेष्टो को रहता है.
निषाद पार्टी यह मच्छीमारो के लिए एक राजकीय आशा की किरण है. सिर्फ निषाद पार्टी ही मच्छीमारों का भविष्य बना सकती है. ऐसा विचार समाज के बुद्धिजीवी और सर्वसामान्य जनता का है. समस्त मच्छीमार समाज को एक झंडे के नीचे लानाा, मच्छीमार समाज में एकी निर्माण करना, विदर्भ के सभी मच्छीमार एवं सभी सामाजिक संघटनाओं के सहकार्य से मच्छीमारों की शक्ति बढाना,... मच्छीमार समाज में राजकीय जागृती निर्माण करने, मच्छीमार समाज मे पंचायत समिती, जिल्हा परिषद सदस्य, आमदार,खासदार चुनके लाना, समस्त मच्छीमार समाज को न्याय, हक्क, अधिकार दिलाना यह उद्देश निषाद पार्टी का है.
और उस दिशा मे काम करना अति-आवश्यक है. उस ध्येयपूर्ती के लिए उस गरिमा का बुद्धिजीवी विदर्भ अध्यक्ष और उसकी संपूर्ण बॉडी तैयार करना जरूरी है.तभी मच्छीमार समाज के आँखों के स्वप्न पूर्ण होंगे, मच्छीमार समाज को न्याय हक्क मिलेगा. तभी मच्छीमार समाज की एक राजकीय ताकद निर्माण होगी.