बल्लारपुर (का.प्र.) - बल्लारपुर रेलवे भूमि पर अतिक्रमणधारियों के दस्तावेजों की आज 14 जुलाई को मध्य रेलवे बल्लारशाह के असिस्टेंट डिविजनल इंजिनियर के कार्यालय में जांच हुई .ADEN श्री सुबोध कुमार ने सारे कागजातों की जांच कर उन्हे DRM ऑफिस मध्य रेलवे नागपुर में भेजने की बात कही.जहां इन पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.ये सुनवाई पहले नागपुर में होनेवाली थी परंतु सैकड़ों लोगों को नागपुर आवागामन में होनेवाली तकलीफ को देखते हुए पालकमंत्री श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार ने बल्लारशाह में ही बैठक लेने के निर्देश दिए थे.
इस मौके पर पालकमंत्री श्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार के प्रतिनिधि के रुप में अजय दुबे NRUCC मेंबर रेल मंत्रालय नई दिल्ली ने रेल अधिकारियों से कहा कि पालकमंत्री के निर्देशानुसार पहले रेल और राज्य प्रशासन का विवादित भूमि का संयुक्त मोजमाप कर उसकी रिपोर्ट पालकमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की जाय.तत्पश्चात उनके निर्णय पर ही यथा योग्य कार्रवाई की जाएगी.तब तक किसी भी घर को गिराने की कार्रवाई रेल प्रशासन न करे. वैसे भी पालक मंत्री श्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार ने विगत सप्ताह की बैठक में किसी भी घर को हांथ न लगाने की चेतावनी रेल प्रशासन को दी थी. इस सन्दर्भ में बेहतरीन मार्ग निकालने हेतु पालक मंत्री श्री सुधीर भाऊ के उच्च स्तर पर प्रयास जारी हैं.
इस मौके पर मिथिलेश पांडे जिला भाजयुमो संगठन महामंत्री,श्रीकान्त उपाध्याय विदर्भ प्रदेश सचिव भाजपा कामगार मोर्चा, अशोक सोनकर जिला सचिव भाजपा कामगार मोर्चा,तथा वरिष्ठ भाजपा नेता शेख लाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे.