सौ.सारिका कनकम के नेतृत्व में डॉ.आंबेडकर वार्ड में नये अंडरग्राउंड नालियों का निर्माण कार्य संपन्न..!

बल्लारपुर (का.प्र.) - मा.सौ.सारिका कनकम जी (माजी,शिक्षण सभापती,नगर परिषद,बल्लारपुर) के नेतृत्व में दि. 17/07/2023 को डॉ.आंबेडकर वार्ड,बल्लारपुर में विविध जगहो पर अंडरग्राऊंड नालियों का निर्माण किया गया। डॉ.आंबेडकर वार्ड,बल्लारपुर में आये दिन नालियों के जाम होने की जानकारी मा.सौ.सारिका कनकम जी को वार्ड के नागरिकों द्वारा प्राप्त होती थी। ये सारी नालियां बहुत पुरानी हो गई थी और लगातार हर बरसात के मौसम में ये जाम हो जाती थी। नालियां जाम होने से अंडरग्राउंड नालियों का पानी वहाँ के नागरीको के घर के सामने और घर के अंदर नालियों का पानी जाता था। बारिश के मौसम में तो स्थिति और भी ख़राब हो जाती थी। मा.सौ.सारिका कनकम जी ने नगर परिषद के अधिकारियों को इस विषय में सूचना दी एवम उनका लगातार पाठपूरावा किया और उन संबंधित अधिकारियों के साथ संबंधित क्षेत्र का निरीक्षण किया और इस समस्या का निराकरण हेतु अब श्री.संजय कोपरकर जी के घर पास से लेकर जय भारत आखाडा परिसर तक, श्री.सुरेश वेले जी के घर के सामने से लेकर श्री.लक्ष्मण पोहणे जी घर तक और श्री.लक्ष्मण पोहने जी घर के सामने से लेकर सौ.जानकी निषाद जी के घर तक नालियों का निर्माण किया गया। इसी प्रकार श्री.गोलू पवार जी के घर के पास से सौ.सुशीला केशकर जी के घर तक, श्री.अनिल बावने जी के घर के सामने से सौ.दीक्षाताई मानकर जी के घर तक नये अंडरग्राऊंड नालियों एवम चैम्बर का निर्माण किया गया। इस प्रकार माजी,नगर सेविका सौ.सारिका कनकम जी ने नये अंडरग्राउंड नालियों और चैंबरो का निर्माण करवाकर नागरिकों के समस्याओ का निराकरण कर नागरीको के राहत दिलाई।आदरनीय श्री.चंदनसिंहजी चंदेल (माज़ी,वन विकास महामंडल,महाराष्ट्र राज्य) व आदरणीय श्री.हरीश शर्माजी (माजी,नगराध्यक्ष,नगर परिषद, बल्लारपुर) के नेतृत्व में एवं वरिष्ट नेताओं के मार्गदर्शन में नगरपरिषद द्वारा प्रभाग:-13 में और भी बैतर कार्य करने का विश्वास दिया। इस अवसर पर श्री.लक्ष्मण पोहणे जी, श्री.सतीश कनकम जी(शहर सचिव,भा.ज.पा, बल्लारपुर) और श्री.पवन कोत्तूर जी, श्री.निखिल पोहणे जी, श्री.गोलू पवार जी,श्री.अनिल बवाने जी, श्री.राजेंद्र केरी जी, श्री.निखिल जैसवाल जी, श्री.अनिल वासलवार जी, श्री.आकाश उप्पटलावार जी, श्री.अशोक जोगावार जी,श्री.शिवाकांत निषाद जी, सौ.प्रीति सिंग जी, श्रीमती.पंचाशीला वेले जी, सौ.प्रीति मारबते जी,सौ.शिवरानी निषाद जी, सौ.रमा उप्पटलावार जी, सौ.गौरूबाई वासेकर जी और वार्ड के असंख्य नागरिक भी उपस्थित थी। वार्ड के नागरिकों ने माजी नगर सेविका सौ.सारिका कनकम जी के इस प्रयास का स्वागत किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.