नागपुर (वि.प्र.) - सि. ए. रोड, मेयो हॉस्पीटल के सामने स्थित भोईपुरा मछली मार्केट को स्थानांतरण करने हेतु जगह उपलब्ध कराने हेतु निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल पार्टी ने जिला अधिकारी नागपुर इन्हे निवेदन दिया है। अपने निवेदन में निषाद पार्टी विदर्भ अध्यक्ष,भोई समाज सेना विदर्भ अध्यक्ष,सचिव भोई समाज पंच कमेटी,सहसंपादक भोई गौरव मासिक,सदस्य भारतीय भोई विकास मंडल प्रा.राहुल जी गौर ने कहा की लगभग ३५ वर्षों से भोईपुरा मछली मार्केट के व्यापारी एक भव्य सुविधायुक्त मछली मार्केट बनाकर देणे हेतु प्रशासन से संघर्ष कर रहे है। फिर भी अबतक प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की हलचल नहीं हुई है। इसके विपरीत उनके संघर्ष का लाभ उठाकर बार-बार अतिक्रमण की कार्यवाई कर व्यापारीयों से दंड लिया गया है। जिससे व्यापारी त्रस्त है और बाजार बस्ती के बिचो बिच होने के कारण गंदगी से संपूर्ण समाज परेशान है। फिर भी जगह उपलब्ध कराने प्रशासन मौन रूप धारण कर समस्या को बढावा दे रहा है। इसलिये निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल जल्द से जल्द भव्य सुविधायुक्त मछली मार्केट बनाने हेतु व्यवसाय के लिये लाभदायक जगह उपलब्ध कराने की मांग प्रशासन से करता है। निषाद पार्टी अपेक्षा करती है की प्रशासन नागपुर शहर के संपूर्ण मछवा समुदाय को जगह उपलब्ध कराकर न्याय देंगा।