राजेश नथ्थनलाल गौर गोल्ड मेडल से सम्मानित .!

विभागीय ४९ वी महाराष्ट्र राज्य पॉवर्लिफ्टिंग चैंपियनशिप में राजेश नथ्थनलाल गौर को गोल्ड मेडल से समानित किया गया .!

नागपुर (वि.प्र.) - महात्मा ज्योतिबा फुले एन.आय.टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्ष स्वालंबी नगर नागपुर यहाँ आयोजित विभागीय ४९ वी महाराष्ट्र राज्य पॉवर्लिफ्टिंग चैंपियनशिप में राजेश नथ्थनलाल गौर ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर ऑल इंडिया पॉवर्लिफ्टिंग चैंपियनशिप २०२३ में जगा बनाई। इस उपलब्धि के लिए भोई समाज पंच कमेटी नागपुर,भोई समाज सेना महाराष्ट्र प्रदेश,भारतीय भोई विकास मंडल,निषाद पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश ने उनका अभिनंदन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.