बल्लारपुर (का.प्र.) - दि: 27/07/2023 को संजय गांधी निराधार अनुदान योजने की पहली बैठक मा.श्री.समीर केने के अध्यक्षता में एवम तहसिलदार मा.सौ.कंचन जगताप के प्रमुख उपस्थिति में स्थानिक उपविभागीय अधिकारी कार्यालय,बल्लारपूर के सभागृह में संपन्न हुआ। इस अवसर पर इस योजना के लगभग 60 लाभार्थियों का अर्ज मंजूर किया गया। इस योजना में अपंग, निराधार, विधवा, श्रावण बाल इत्यादि प्रवर्गा के लाभार्थियों का समावेश था। इस अवसर पर मा.सौ.कंचन जगताप तहसीलदार,बल्लारपुर के द्वारा नवनियुक्त संजय गांधी निराधार योजना समिती के अध्यक्ष मा.श्री.समीर केने को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया और साथो-साथ सभी नवनियुक्त सदस्यों का भी अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर प्रमुखता से नायब तहसीलदार श्री.सतीश सालवे एवम संजय गांधी निराधार योजना समिति के सदस्य सतीश कनकम,रमेश पिपरे, रुमदेव डेरकर,मल्लेश कोडारी,राजेश दासरवार,किशोर मोहुर्ले,अनिल मोरे, वैशाली जोशी इत्यादि प्रमुखता से उपस्थित थे।