बल्लारशाह रेलवे स्टेशन रेलवे पुलिस चौकी अब थाने में अपग्रेड होगी .. पुलिस महासंचालक के पास प्रस्ताव - पालक मंत्री श्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार ने जल्द मंजूरी हेतु पत्र लिखा.!
बल्लारपुर (का.प्र.) - बल्लारशाह रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे पुलिस दूरक्षेत्र चौकी GRP को पुलिस स्टेशन में अपग्रेड करने को लेकर NRUCC मेंबर अजय दुबे विगत कुछ वर्षों से प्रयासरत थे.DRUCC नागपुर ZRUCC मुंबई और NRUCC नई दिल्ली की बैठकों में अनेक बार इस मुद्दे को उठाया.वनमंत्री श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार के माध्यम से इस कार्य को गति मिली है.अंततः 28 दिसंबर 2022 को नागपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय लौहमार्ग (रेलवे पुलिस) से उक्त प्रस्ताव पुलिस महासंचालक मुंबई को भेजा गया है.वन मंत्री श्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार ने उपमुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस जो कि गृहमंत्री भी हैं उन्हे पत्र लिखकर पुलिस चौकी को पुलिस स्टेशन में रूपांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी देने का अनुरोध किया है.
दरअसल बल्लारशाह रेलवे पुलिस चौकी का थाना 120 किमी दूर वर्धा में होने से आवागमन एवं अन्य कार्यों में दिक्कत होती है.यहां से तेलंगाना की ओर राजुरा तहसील में 40 किमी दूर माकोडी रेलवे स्टेशन,तथा 60 किमी दूर यवतमाल जिले में पिंपलखुटी रेलवे स्टेशन मिलाकर कुल 19 स्टेशन इसके अंतर्गत आते हैं. इतने बड़े क्षेत्र हेतु मात्र 11 पुलिस पद की मंजूरी है उसमे भी पूर्ण तैनाती नही रहने, चौपहिया वाहन नहीं रहने अपराधों की संख्या ज्यादा होने से अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. अतः यहां पुलिस स्टेशन अनिवार्य हो गया था.
अजय दुबे (मेंबर) : रेल उपभोक्ता सलाहकार परिषद रेल मंत्रालय नई दिल्ली बल्लारशाह जिला चंद्रपुर