चंदन नगर में स्नेह प्रवीण क्वेस्ट मोटिवेशनल अकॅडमी ने निकाली झंडा रैली .!

नागपूर (वि.प्र) - मोटीवेशनल स्पीकर श्री प्रवीण मेश्राम ने एक अनोखा कार्यक्रम 13 अगस्त रविवार को स्कूल के बच्चो के लिए आयोजित किया। जहां उन्हे खुद के हाथों से भारत का ध्वज बनाना था। बनाये हुए ध्वज रैली निकाल के रैली मार्ग में मिलनेवाले सभी छोटे बड़े बच्चो को उपहार स्वरूप देना था।नियोजन के अनुसार सभी बच्चो ने बहुत आनंद के साथ ध्वज बनाया व रैली में उपहार स्वरूप बड़े छोटे बच्चों को सप्रेम भेट दिए। इस रैली से बच्चो को 15 अगस्त का सही अर्थ ज्ञात हुआ ऐसा सौ.स्नेहल मेश्राम ने विश्वास जताया।



Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.