ज्योतिबा जूनियर कॉलेज में ११ वी कक्षा का स्वागत .!

नागपुर (वि.प्र.) - लोकमाण्य तिलक जनकल्याण शिक्षण संस्था संचालित ज्योतिबा जूनियर कॉलेज नंदनवन नागपुर यहाँ कॉलेज के प्राचार्य गणेश लांबट व निरीक्षक संजय घारपूरे व दत्तु गीते इनकी प्रमुख उपस्थिति में ११ वि कक्षा में प्रवेश लेनेवाले विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। एवं उन्हे जीवन मे जोभी बनना है,उस लक्ष्य को नजरों के सामने रख नियोजन के साथ पढ़ने का मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में दीप प्रज्वलन व सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। 
कार्यक्रम का सूत्रसंचालन १२ वि की विद्यार्थिनि खुशी थाटे ने किया व आभारप्रदर्शन रहांगडाले ने किया। 
कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक संजय कापसे,करने सर,वामन येवले,आदेश जैन,राऊत सर,मेंढे सर, सौ.महाजन,विनोद वंजारी,विजय वासनिक,निलेश गंथाडे,रजत चिकनकर,राहुल जी गौर, सौ.मिनल पोटे,सौ.कादंबरी राऊत,प्रियंका लांडगे,सौ.बुटके उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.