बल्लारपुर (का. प्र.) -चंद्रपुर, महाराष्ट्र के लाडले फिल्म अभिनेता श्री.शक्तिवीर धीराल, जिन्होंने अपने फिल्मी करिअर की शुरुवात हिन्दी फिल्म से की। शुरुवात के दो फिल्में बेरा (एक अघोरी), जो 28 अप्रैल 2023 को रिलीज़ हुई और दूसरी फिल्म तुझ्यात मी, जो 21 जुलाई 2023 को रिलीज हुईं उन्हें दो फिल्मों में अपार सफ़लता मिली, ऐसे मराठी फिल्म के अभिनेता (फिल्म स्टार) दि.22 अगस्त 2023 को श्री. कुमार एम.गोगुलवार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, कोल इंडिया एस.सी /एस.टी एम्प्लॉइज एसोसिएशन (सिस्टा), कोल इंडिया लिमिटेड के साथ आकस्मित उनके निवास स्थान पर उनसे और उनके परिवार एवं उनके मित्र श्री. डॉ. विजय निरंजने जी के साथ भेट कि तत्पश्चात श्री. कुमार एम. गोगुलवार एवं उनके परिवार ने उन्हें एक सुंदर भेट देकर उनका हार्दिक स्वागत किया और उनके दो फिल्मों के सफ़लता पर उन्हें हार्दिक बधाई दी और उज्वल भविष्य की कामना की।
फिल्म अभिनेता श्री शक्तिवीर धीराल की श्री कुमार एम.गोगुलवार के घर पर भेट .!
byChandikaexpress
-
0