सात वर्षीय कु.आकांक्षा कटलावार भद्रावती भुषन पुरस्कार से सम्मानित .!
बल्लारपुर (का.प्र.) - स्वतंत्रता दिवस एवं भद्रावती नगर परिषद रौप्य महोत्सवी वर्ष के उपलक्ष में "भद्रावती भूषण" पुरस्कार वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयुक्त रूप में आयोजन भद्रावती स्थित मुरलीधर पाटील गुंडावार सभागृह मे किया गया. इस कार्यक्रम मे विधायिका श्रीमती प्रतिभाताई धानोरकर, नगराध्यक्ष अनिल धानोरकर, न.पा के उपाध्यक्ष संतोष आमणे ,मुख्याधिकारी विशाखा शेळके, उपमुख्य अधिकारी गायकवाड नगर सभी सभापती पदाधिकारीयों के साथ नगरसेवकों की उपस्थिती थी.
विशेष योग क्षेत्र का पुरस्कार डॉ. ज्योती देवराव देऊरकर और विशेष योग क्षेत्र का ही दूसरा पुरस्कार कुमारी आकांक्षा आकाश कटलावार को देते हुवे सम्मानित किया गया. डॉक्टर ज्योती देवुरकर शिष्या आकांक्षा कटलावार की गुरु है. गुरु शिष्या आंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में सुवर्णपदक प्राप्त कर चुके हैं. आकांक्षा के पिता दिल्ली स्थित सैनिक दल में देश के लिये सेवा दे रहे है. आकांक्षा उम्र के तिसरे वर्ष से ही योग शिक्षा अपणी योग गुरु डॉ. देऊरकर सें ले रही है. उसके इस मेहनत ने आज रंग लाया है . आकांक्षा को उम्र के सातवे वर्ष में भद्रावती भुषन पुरस्कार प्राप्त हुवा है. आयोजक द्वारा यह पुरस्कार भद्रावती-वरोरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती प्रतिभाताई धानोरकर इनके हाथो आकांक्षा कटलावार को देते हुवे उसे सम्मानित किया गया. इस अवसरपर आकांक्षा के गुरुवर्य और माता किशोरी कटलावार सभी रिश्तेदारों के साथ उपस्थित थी.इस प्राप्त सम्मान के लिये उपस्थीत नगरवासीयों की औरसे आकांक्षा पर अभिनंदन का वर्षाव किया गया.