अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यांक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद ईमरान प्रतापगढ़ी इनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर अल्पसंख्यांक विभाग द्वारा फल एवं आवश्यक वस्तुओं का वितरण.!
चंद्रपुर (वि.प्र.) - चंद्रपुर जिला कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यांक विभाग जिला एवं शहर अध्यक्ष द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यांक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी इनके जन्मदिन के अवसर पर सरकारी दवाखाने के मरीजों को 6अगस्त दोपहर 11बजे फल एवं बिस्किट वितरित किए गए इस शुभ अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यांक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सय्यद रमज़ान अली, अल्पसंख्यांक विभाग के जिला अध्यक्ष सोहेल रज़ा शेख,चंद्रपुर जिला शहर अध्यक्ष ताजुद्दीन शेख,जिला उपाध्यक्ष बापू अंसारी,गुड्डू भाई,निलेश ठाकरे सह अल्पसंख्याक विभाग के पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
6 अगस्त को शाम 7 बजे डेबू सावली वृद्धाश्रम देवाड़ा, चंद्रपुर में भी फल,बिस्किट और आवश्यक वस्तुओं का वितरण जन्मदिन के शुभ अवसर पर किया गया इस कार्यक्रम का संचालन धनंजय तवाड़े ने किया महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यांक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष सय्यद रमज़ान अली,अनिल दहगांवकर, सोहेल रज़ा शेख,नाहेदा काज़ी आदि ने अपने विचार रखे वृद्धाश्रम में रहनेवाली मुळे मैडम ने अपनी कविता के माध्यम से मंच पे विराजमान सभी को आकर्षित किया इस शुभ अवसर पर ताजुद्दीन शेख, बापू अंसारी ,नूरी शेख,सह अल्पसंख्याक विभाग के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।