अमृत भारत स्टेशन योजना में जिले के तीन स्टेशनों का चयन 6 अगस्त को प्रधानमंत्री द्वारा लाइव उद्घाटन .!
बल्लारपुर (का.प्र.) - रेलवे स्टेशनों के सर्वांगिंग विकास के लिए रेल मंत्रालय की महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना ABBS में चयनित देश भर के 508 स्टेशनों में मध्य रेलवे जोन मुंबई जोन के 76 स्टेशन हैं.जिसमे नागपुर रेल मंडल के 15 स्टेशनों का शुमार किया गया है.इस दिन सभी 508 स्टेशनों में सुबह 9.30 से 12 बजे तक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.जिसमे प्रातः 11 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लाइव उद्घाटन करेंगे.इन सभी स्थानों में स्थानीय सांसद मंत्री,एवं विधायकों को आमंत्रित किया गया है.
मध्य रेलवे जोन में नागपुर रेल डिविजन के चंद्रपुर जिले में चंद्रपुर और बल्लारशाह स्टेशन तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के चांदा फोर्ट स्टेशन शामिल किए गए हैं.
बल्लारशाह रेलवे स्टेशन में 34 करोड़ चंद्रपुर रेलवे स्टेशन में 28 करोड़ तथा चांदा फोर्ट में 25 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्यों को अंजाम दिया जायेगा.
इन तीनों स्टेशनों में एस्केलेटर, स्लोब,फुट ओवर ब्रिज,प्लेटफार्म शेल्टर, मुख्य द्वार,पार्किंग एरिया, लिफ्ट शौचालय,प्रतीक्षालय,बगीचा सौंदर्यीकरण आदि विकास कार्य किए जायेंगे. इनमें से कुछ कार्य तो प्रगति पर हैं तो कुछ निविदा प्रक्रिया में हैं.
बल्लारशाह और चांदा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर पालक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार,और NRUCC मेंबर अजय दुबे,जबकि चंद्रपुर में केंद्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर और विधायक किशोर जोरगेवार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे.
सभी कार्यक्रम स्थलों पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की समन्वयक के रूप में नियुक्ति की गई है.
अजय दुबे (मेंबर : राष्ट्रीय रेल उपभोक्ता सलाहकार परिषद NRUCC रेल मंत्रालय नई दिल्ली बल्लारशाह)