बल्लारपुर (का.प्र.) - डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर हिन्दी प्राथमिक स्कूल न.प.बल्लारपुर में आज तारीख 14/09/2023 को हिन्दी दिवस के उपलक्ष में स्कूल के मुख्याध्यापक श्री रामप्रकाश केशकर इनके अध्यक्षता में कक्षा 1ली से कक्षा 4थी के छात्रों के हिन्दी दिवस के अवसर पर विविध कृतियां ली गई।कार्यक्रम की सुरवात में श्री केशकर सर और पारधी सर ने राष्ट्रभाषा हिन्दी की महत्ता और हिन्दी भाषा का देश विदेश में क्या स्थान है इसपर मार्गदर्शन किए तथा अंत में छात्रों को मिठाई बांटकर कार्यक्रम समाप्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुष्मिता ब्राम्हने मैडम ने तथा आभार प्रदर्शन मीना निषाद मैडम ने किया।कार्यक्रम सफल बनाने में दीपा सूर्यवंशी मैडम ने सहयोग किया।