फिल्मी सितारों संग राजू रहिकवार Jr.SRK ने बिखेरे रंग .!


मुंबई (वि.प्र.) - हाल ही में गोल्डन रियालीटी कंपनी, मुंबई द्वारा कमाटीपुरा, खेतवाडी में श्री गणेशोत्सव फेस्टिवल का भव्य दिव्य आयोजिन किया गया था। जिसमें फिल्मों के सितारों संग राजू रहिकवार Jr.SRK ने अपनी कला के रंग बिखेरकर मुंबईकरों का दिल जीत लिया।


हम आपको बता दे कि, श्री राजु रहिकवार ने अपने पूरे विश्वास के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी और आज इसी की प्रतिरूप उन्हें मुंबई की रूपहेली रंगभूमि पर 30 साल का सफर ज्यु.शाहरुख खान (Jr.SRK) के रूप में हासिल हुआ हैं। उनका मानना हैं कि,यदि शाहरुख खान साहब फिल्म इंडस्ट्री में न होते तो शायद राजु भाई की भी कोई पहचान न होती। आज वे मुंबई फिल्म नगरी में शाहरुख खान के हमशक्ल (Jr.SRK) के नाम से ख्याति प्राप्त हैं। 


हम आपको बता दे कि,राजु भाई ने मुंबई की सरजमीं पर जबसे कदम रखा तब उन्हें सबसे पहले श्री जावेद जाफरी, श्री नावेद जाफरी एवं श्री रवि बहल निर्मित दिग्दर्शित 'बूगी वूगी, सोनी चैनल डांस शो में बतौर ज्यु.शाहरुख खान एंट्री मिली। फिर क्या,श्री राजु भाई ने आज तक पीछे मुड़कर नहीं देखा,उन्हें लगातार टी. व्ही.एड शूट (पोमेलु साबान विज्ञापन), एम. टी. व्ही.पर 'फूली फालतु, 'हेलो कौन पहचान कौन, 'स्टार डस्ट फिल्म फेयर अवॉर्ड, 'द कपिल शर्मा शो, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा, फिल्म दिग्दर्शक इंद्रकुमार निर्मित 'सुपर नानी, इसके अलावा कई स्टेज शो के साथ साथ देश विदेशों में भी उन्होंने स्टेज शो किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने खुदके प्रोडक्शन हाउस बैनर से  'आमिर सलमान शाह रुख, जो कि,तीनों आमिर, सलमान एवं शाहरुख के लुक अ लाइक को लेकर फिल्म का सफल निर्माण किया हैं। 


आज राजु रहिकवार खुद को भाग्यशाली समझते हैं कि,आज वे जो कुछ भी हैं वे सिर्फ और सिर्फ सन्मा.शाहरुख खान साहब की बदौलत ही हैं,जिसे वे कभी झुटला नहीं सकते।


इसी के फलस्वरूप उन्होंने हाल ही में फिल्म अभिनेत्री अपूर्वा नेमळेकर (बिग बॉस फेम), श्री विजय पाटकर (अभिनेता), मा.श्री ज्यु.मेहमूद भाई जी (अभिनेता) के संग श्री राजू रहिकवार (ज्यु. शाहरुख खान - अभिनेता) मुंबई ने कमाटीपूरा, खेतवाड़ी में श्री गणेशोत्सव फेस्टिवल में एक साथ शो कर अपनी कला के रंग बिखेरकर मुंबईकरों का दिल जीत लिया। श्री राजू रहिकवार ने अपनी इस उपलब्धि पर गोल्डन रियालीटी कंपनी, मुंबई का दिल से शुक्रिया अदा किया हैं।





Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.