चंद्रपुर (वि.प्र.) - स्थानिय सरदार पटेल महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. पि.एम.काटकर इनके अगुवाही में श्रमदान स्वच्छता अभियान चलाया गया इस अवसरपर उपप्राचार्य स्वप्नील माधमशेट्टीवार, प्रा.कुलदिप गोंड, प्रा.संतोष शिंदे, सुरज रामटेके, माधुरी कटकोजवार के साथ शिक्षक वृंद एवं शिक्षकेतर कर्मचारी वृंद सम्मीलीत हुवे थे।