बल्लारपुर (का.प्र.) - स्थानीय न. प.बल्लारपुर द्वारा संचालित डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर हिंदी प्राइमरी स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती संयुक्त रूप में 2 अक्टूबर 2023 को मनाई गई।
सर्वप्रथम दोनों महान विभूतियों के फोटो को स्कूल के मुख्याध्यापक श्री रामप्रकाश केशकर सर इनके हस्ते माल्यार्पण कर कार्यक्रम की सुरवात की गई। तत्पश्चात श्री पारधी सर तथा श्री केशकर सर ने दोनो महान व्यक्तियों के जीवनी और कार्यों का देश के लिए योगदान विषय पर छात्रों को मार्गदर्शन किया।
अंत में छात्रों को मिठाई बाटकर जयंती कार्यक्रम समाप्त किया गया। इस जयंती कार्यक्रम का संचालन मीना निषाद मैडम,दीपा सूर्यवंशी मैडम ने तथा आभार प्रदर्शन सुष्मिता ब्रामणे मैडम ने किया।