सरदार पटेल महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पुर्व प्रधानमंत्री लालबहादूर शास्त्री को किया गया अभिवादन.!

चंद्रपुर (वि.प्र.) - 2 अक्तूंबर को स्थानिय सरदार पटेल महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पुर्व प्रधानमंत्री लालबहादूर शास्त्री इन्हे उनकी जन्मजयंती पर याद किया गया. इस अवसर पर गांधी, शास्त्री महापुरुषों द्वारा दिखाये गये सत्य, अहिंसा मार्ग पर सभी को चलना होगा ऐसे विचार प्राचार्य डॉ.पि.एम.काटकर सर इन्होने प्रकट किये.इसके पुर्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पुर्व प्रधानमंत्री लालबहादूर शास्त्री के तैलचित्र पर प्राचार्य डॉ.पि.एम.काटकर ने पुष्पमाला चढाकर उन्हे अभिवादन कीया.कार्यक्रम में उपस्थित अन्य सर्वश्री उपप्राचार्य डॉ. स्वप्नील माधमशेट्टीवार, कनिष्ठ महाविद्यालय के सि.जे.खैरवार, डॉ.राहुल सावलीकर,डॉ.एस.बी.किशोर,डॉ.सतिश कन्नाके, डॉ.उर्वशी माणिक, डॉ.वनश्री लाखे, डॉ.वंदना गिरडकर,प्रा.संतोष शिंदे, दीपाली दांडेकर, माधुरी कटकोजवार आदी कें साथ अन्य उपस्थित शिक्षकवृंद एवं शिक्षकेतर कर्मचारीयों ने भी पुष्प अर्पण कर अभिवादन किया.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.