चंद्रपुर का नाम चंद्रपुर के नागरिकों ने किया रौशन ..पुलिस विभाग का अत्यंत सराहनीय काम उनके काम को दिलसे सलाम .!
चंद्रपुर (वि.प्र.) चंद्रपुर के कर्तव्यदक्ष पुलीस अधीक्षक रविंद्रसिंह परदेसी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु और उप विभागीय पुलिस अधिकारी सुधीर नंदनवार इनके मार्गदर्शन में चंद्रपुर शहर के थानेदार सतिशसिंह राजपूत,रामनगर के थानेदार राजेश मुळे,दुर्गापुर के थानेदार अनिल जीट्टावार,पड़ोली के थानेदार शिवाजी कदम,जिला विशेष शाखा के विजय राठौड़,यातायात विभाग के रोशन यादव,सह पुलिस विभाग के अनेक अधिकारी और कर्मचारी और होमगार्ड की टीम,शांतता समिति सदस्य,पोलिस मित्र,सह अनेक सेवाभावी संस्था ने जिला पुलिस दल के मार्गदर्शन में अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए 28 सितंबर अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश उत्सव विसर्जन धूमधाम से शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए इसके लिए अथक परिश्रम लिया कही भी कायदा एवं सुव्यवस्था बाधित ना हो इसका पूरा नियोजन पुलिस अधीक्षक रविंद्रसिंह परदेसी साहब के मार्गदर्शन में किया गया इससे भी विशेष बात यह है की रविंद्रसिंह परदेसी साहब समूचे विसर्जन मार्ग का निरीक्षण करते हुए सभी को नजर आए और ईराई विसर्जन घाट पर कोई अनहोनी घटित ना हो इस बात को गंभीरता से लेकर 28 सितंबर की रात से 29 के सुबह तक सभी गणेश मंडल के पदाधिकारियों के साथ परदेसी साहब घाट पर उपस्थित थे यह बात विशेष रूप से उल्लेखनीय और तारीफे काबिल है। अपनी जिम्मेदारी कैसे निभाई जाए यह सबक उनकी इस कार्यशैली से हमको और अधिकारी वर्ग को सीखने मिला ये हमारा सौभाग्य है की ऐसे आला अफसर के साथ हमे काम करने का मौका मिला।मुस्लिम भाइयों ने भी मानवता का परिचय देते हुए 28 सितंबर को निकाला जानेवाला ईद ए मिलाद का जुलूस समूचे हिंदू भाइयों की भावनाओ का ख्याल रखते हुए आपसी भाईचारा कायम रहे इस बात को महत्व देकर सर्व धर्म समभाव की भावना को वृद्धिगत करने हेतु 28 सितंबर को नहीं निकाला, चंद्रपुर के मुस्लिम भाइयों ने ईद ए मिलाद का जुलूस 29 सितंबर को सुबह निकाला जिसके लिए पुलिस प्रशासन,जिला प्रशासन और मनपा प्रशासन ने भी मुस्लिम भाइयों का आभार माना।
ईद ए मिलाद का जुलूस 29 सितंबर को निकाला गया हजारों की तादाद में मुस्लिम भाई शामिल थे यह एक बात विशेष रूप से उल्लेखनीय है की चंद्रपुर के पुलिस अधीक्षक रविन्द्रसिंह परदेसी साहब 28 सितंबर से 29 सितंबर के सुबह तक विसर्जन कार्य में सक्रिय सहभागी थे उसके बावजूद भी वह 29 सितंबर को 11 बजे सुबह मुस्लिम मौलाना के स्वागत सत्कार अभिनंदन हेतु जटपुरा गेट पर उपस्थित हुए पुलिस अधीक्षक साहब और उनकी पुलिस टीम ने सभी मौलाना को पुष्प देकर उनका स्वागत सत्कार किया और सभी मुस्लिम भाइयों को शुभकामनाएं देकर चंद्रपुर के नाम को गौरवान्वित किया और जातीय सलोखा कायम रखकर मानवता की मिसाल कायम रखी इन सबमें यह भी कहना जरूरी है की समूचे पुलिस अधिकारी और विशेषतः पुलिस पुरुष/महिला कर्मचारी 28 सितंबर से 29 सितंबर के शाम तक पूरी मुस्तैदी के साथ 36 घंटे लगातार अपना कर्तव्य निभाते हुए नजर आए उनके इस काम को दिलसे सलाम अपनी थकान का उन्होंने इजहार भी नही किया हमारी आपकी सभी की सुरक्षितता को उन्होंने प्राथमिकता दी इन सभीके परिवार में सदैव खुशहाली कायम रहे यही कामना है प्रार्थना है। चंद्रपुर के जिल्हाधिकरी विनय गौड़ा जी.सी.के मार्गदर्शन में अतिरिक्त जिल्हाधिकारी देशपांडे सर, एस.डी.एम.मुरुंगननथम, तहसीलदार पवार,ना.तहसीलदार जितेंद्र गादेवार और जिला प्रशासन की समूची टीम ने भी अपना कार्यभार बखूबी निभाया ।
चंद्रपुर शहर महानगरपालिका के आयुक्त बिपिन पालीवाल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त आयुक्त चंदन पाटिल,अप आयुक्त अशोक गराटे,अमोल शेळके, महेश बारई,अनिल घुमडे,विजय बोरीकर,सह मनपा की समुची टीम ने भी अपना महत्त्वपूर्ण किरदार निभाया,
महावितरण विभाग ने भी बीजली आपूर्ति अविरत शुरू रखी बप्पा के दर्शन हेतु आए लाखों भक्तगणों ने भी रुग्णवाहिका को विसर्जन मिरवनुक से गुजरने के लिए मार्ग उपलब्ध करवाके मानवता का परिचय दिया।
हम सभी विभाग के अधिकारी,कर्मचारियों का दिल से धन्यवाद करते हैं गणेश विसर्जन और ईद ए मीलाद के कार्यक्रम को आपने जिस सौहार्द और शांति पुर्वक तरीक़े से मनाने में अथक परिश्रम करके अपने सेहत की परवाह न करते हुए ईस शहर की जनता के लिए अपना फ़र्ज़ पूरी ईमानदारी से निभाया वो तारीफ के काबिल है सभी विभाग बधाई के पात्र है, उसके लिए शहर की जनता की तरफ से आपका स्वागत और आभार।