पत्रकार के खिलाफ शीघ्र ही न्यायालय में दीवानी एवं फौजदारी मुकदमा दायर .!

मूल के तहसीलदार रविंद्र होळी ने शीघ्र ही न्यायालय में दीवानी एवं फौजदारी मुकदमा दायर करने का मानस व्यक्त किया.!

मूल (वि.प्र.) - मूल के तहसीलदार रविंद्र होळी के कार्य से पूरे तहसील के नागरिकों में , राजनैतिक दलों के नेता , कार्यकर्ताओ , समाजसेवकों में समाधान व्यक्त किया जाता है। होळी किसी भी राजनैतिक दबावसे परे हटकर निष्पक्ष काम करने से जनता में उनकी छवि साफ सुथरी है।
सार्वजनिक कार्यों में जरूरतमंद अनाथों, बेसहाराओं की सेवा करने मे भी वे आगे दिखाई देते हैं। यहाँ के रेति घाटों के प्रकरण को लेकर एक समाचार पत्र के चंद्रपुर के संवाददाता ने रविंद्र होळी की काफी बदनामी भरा समाचार प्रकाशित किया था।
जिसके चलते रविंद्र होळी ने उस समाचार पत्र के संपादक को सविस्तर शिकायत पत्र भेजा और उसकी प्रतिलिपि प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष को भी भेजी है।
इतना ही नही तो होळी ने बदनामी भरा वह समाचार देनेवाले संवाददाता के खिलाफ पोलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करवाई है। होळी ने इस प्रकरण में शीघ्र ही न्यायालय में दीवानी एवं फौजदारी मुकदमा दायर करने का मानस व्यक्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.