महामना डॉ.संजय निषाद का कल नागपुर आगमन .!

नागपुर (वि.प्र.) - निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मत्स्य मंत्री उत्तर प्रदेश महामना संजय निषाद दिन बुधवार दिनांक १८/१०/२०२३ सुबह १० बजे कार्यकर्ता प्रशिक्षण लेने महर्षि नाथुबाबा धाम भोईपुरा नागपुर यहा उपस्थित होंगे। इस आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के सभी कार्यकर्ता सम्मिलित होने का आग्रह विदर्भ अध्यक्ष प्रा.राहुल जी.गौर ने किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.