६०० बेड का मुफ्त इलाज वाला इकरा अस्पताल निर्माण करने हेतु सफलता पूर्वक चर्चा सत्र संपन्न .!

चंद्रपुर (वि.प्र.) - मुस्तकबिल अल्पसंख्यांक बहुउद्देशीय सेवा मंच चंद्रपुर के संस्थापक अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी जी द्वारा चंद्रपुर में ६०० बेड का फ्री इलाज वाला अस्पताल निर्माण करने की नीव रखी गईं है। देश में स्वास्थ्य से संबंधित अधिक परेशानियां हैं। जनता के मतों से चुन कर आने वालीं सरकार स्वास्थ्य के लिए कोई ठोस कदम उठाते दिखाई नहीं देती है। शासकीय अस्पतालों की हालत काफी खस्ता है। और प्राइवेट अस्पतालों में गरीब इलाज कराने हेतु सक्षम नहीं है। इसी को ध्यान में रखकर गरीब जनता के हित में एक कार्य करने का संस्थापक अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी जी ने सोचा है। जहा गरीबों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा, और सारी सुविधाओ से लैस रहेगा। हर तरह की ओपीडी इस अस्पताल में रहेगी। महिलाओं के लिए महिला डॉक्टर रहेंगे। बच्चों के लिए 100 बेड का अलग इंतजाम होगा। इसे निर्माण करने के लिए भारत के सभी नागरिकों के आगे आना चाहिए और दान के पैसे से बन ने वाला यह भारत का प्रथम अस्पताल होगा ऐसा इस समय मुस्तकबिल अल्पसंख्यांक बहुउद्देशीय सेवा मंच के संस्थापक अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी जी ने कहा।
यह चर्चा सत्र नागपुर रोड पर स्थित दीना विश्राम गृह में रखा गया गया था। इसमें सागर बेले जी, अरशद कच्छी, तनवीर भाई, सैफ शेख, शोएब कच्छी, अनीस भाई, सादिक भाई, जी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.