बतुकम्मा देवी उत्सव समिति की ओर से धूमधाम से मनाया बतुकम्मा सद्दुला त्योहार.!

बल्लारपुर (का. प्र .) - बल्लारपुर शहर के वधा॔ नदी के गणपति विसर्जन घाट, संपवेल पंप मैदान किल्ला वार्ड में दि.22/10/2023 को बतुकम्मा देवी उत्सव समिति की ओर से बतुकम्मा सद्दुला का त्योहार मनाया गया. प्रमुख अतिथि मा.ना.सुधीरभाऊ मुनगंटीवार (वने, सांस्कृतिक कार्य व मत्स्यव्यवसाय मंत्री तथा पालकमंत्री) ने कहा बतुकम्मा देवी उत्सव समिति द्वारा आयोजित बतुकम्मा देवी सद्दुला त्योहार पर सभी तेलुगू समाज व विभिन्न संगठनों सभी को बतुकम्मा देवी सद्दुला त्योहार व नवरात्री शुभकामनाएं दी. इस कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रमे श्री. हरीश शर्मा माजी नगराध्यक्ष व भाजपा जिल्हाध्यक्ष, जेष्ट नेता श्री. समीर केने, श्री. येल्लाय्या दसारप, श्री. आशीष देवतळे उपस्थिती थी.
तेलुगू समाजके महिलाएं व विविध संघटना ज्यादा से ज्यादा संख्या में सहभागी हुए. बतुकम्मा देवी की पूजा दर्शन के लिए नदी के घाट पर सभी महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे अपने बतुकम्मा देवी को रख के हर्ष उल्लास के साथ गाना गाकर बतुकम्मा देवी सद्दुला त्योहार की स्तुति की.इस वक्त हाइजीन वॉटर व क्रिस्टल वाटर पानी का व्यवस्थाकिया गया है.बतुकम्मा देवी उत्सव समिति द्वारा TPL और NSD को समाजीक कार्य को देखते हुए सम्मान किया है. पिछले कहीं वर्षों से बतुकम्मा देवी उत्सव समिति के ओर से कहीं कार्यक्रम किया लिए गए हैं.बड़ी संख्या में तेलुगू समाज व विभिन्न संगठन की महिलाओं ने हिस्सा लिया.
बतुकम्मा देवी उत्सव समिति के अध्यक्ष मनोहर दोतपेल्ली ने सभी को नवरात्रि बतुकम्मा देवी सद्दुला पंडुगा के शुभकामनाएं दी. समिति के रवि अनुसारी ( उपाध्यक्ष), शांती कुमार गिरमिल्ला ( सचिव), कनकय्या गांगुला,किसन देवराज, राजकुमार मुत्यालवार, प्रभाकर कनकुटला, गोपाल रेड्डी, राजन्ना इरुगुराला, प्रकाश दोतपेल्ली, विनोद दासरवार, मनीष रामिल्ला, महेंद्र रेड्डी,क्रिष्ना नामसानी, स्वामी रायबरम, श्रीनिवासन चेरकुतोटा, अॅड.किशोर पुसलवार, गणेश सिलगमवार , राकेश अंबाला,लक्ष्मण कनकुटला ,श्रीकांत निर्वटला, संदीप पेरका, प्रेमकुमार तारला, संजय घुगलोत,दिलीप तांड्रा, कुमार पुसलवार,रामु मेदरवार, श्रीकांत आंबेकर, लखपति घुगलोत,श्रीधर गुंडेटी, नारायण सुक्का, श्रीनिवासन मद्दीकुंटा, श्रीनिवासन पिसर,साई कुमार पुसलवार, कुमार सुनकु, नागेश मंथेनी,अजय चिटकला ने सफलताथ॔ प्रयास किए.


Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.