बल्लारपुर WCL छोटे गाड़ी मालिकों को न्याय दे .!

बल्लारपुर WCL छोटे गाड़ी मालिकों को न्याय दे, भाजपा कामगार मोर्चा ने पालकमंत्री श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार को निवेदन सौंपा.!

बल्लारपुर (का.प्र.) : बल्लारपुर क्षेत्र वेकोलि में विगत कुछ समय से लाइट मोटर वेकल LMV टेंडर जैसे कि स्कार्पियो/सुमो आदि के अधिकांश टेंडर सिंगल या डबल न करते हुए क्लब करके बड़े कर दिए जाने से सिंगल गाड़ी मालिक टेंडर में शामिल नही हो पाते हैं.इस संदर्भ में भाजपा कामगार मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय दुबे ने पालक मंत्री श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार को निवेदन सौंप न्याय दिलाने का अनुरोध किया.विदित हो कि,टेंडर का मूल्यांकन पचास लाख या एक करोड़ के ऊपर चले जाने से सिर्फ बड़ी कंपनिया ही इसमें शामिल हो पाती हैं सिंगल/डबल मोटर मालिक टेंडर प्रक्रिया में सहभागी होने से वंचित रह जाता है.जिसमे अधिकांश बल्लारपुर या चंद्रपुर जिले के होते हैं.बारम्बार अनुरोध करने के बावजूद बड़े टेंडर ही किए जा रहे हैं,जबकि वेकोलि मुख्यालय नागपुर से ऐसे कोई स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं हैं.हालांकि इस विषय में बल्लारपुर क्षेत्र वेकोलि महाप्रबंधक श्री सव्यसाची डे ने सकारात्मक सहयोग करने का आश्वासन दिया है.





Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.