भाजपा कामगार मोर्चा महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष अजय दुबे के प्रयासों से दुरंतो ट्रेन पेंट्री कार के वेंडर्स को न्याय मिला .!
बल्लारपुर (का.प्र.) : नई दिल्ली यशवंतपुर दुरंतो ट्रेन के इंद्रपाल निषाद बल्लारपुर और कुछ वेंडर्स का दो माह का वेतन मैनेजर द्वारा नही दिया जा रहा था.उन्होंने रामदयाल निषाद सुखराज निषाद के माध्यम से अजय दुबे से संपर्क किया.आज बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर दुरंतो के मैनेजर श्री अनुज कुमार सिंह से चर्चा करने पश्चात मात्र आधे घण्टे में सभी का बकाया वेतन ऑनलाइन कर दिया गया.इस मौके पर भाजयुमो जिला संगठन महामंत्री मिथिलेश पांडे,जिला उपाध्यक्ष संदीप पोडे,पीयूष मेश्राम,निखिल घुगलोत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।