महर्षि नाथूबाबा जयंती महोत्सव 27 जनवरी से .!

नागपुर (वि.प्र.) : प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी बसंत पंचमी के पावन पर्व पर भोई कहार केवट निषाद समाज के आराध्य गुरु महर्षि नाथूबाबा जयंती भोई समाज पंच कमेटी के तत्त्वधान में भोईपुरा बजरिया नागपूर में मनाई जाएंगी। इस उपलक्ष में विभिन्न सांस्कृती कार्यक्रम कमेटी द्वारा आयोजित किए जाते है। जिसकी शुरुआत इस वर्ष शनिवार 27 जनवरी 2024 से चित्रकला स्पर्धा के साथ हो रही है। उसी तरह 28 जनवरी को रंगोली स्पर्धा और 11 फरवरी को नृत्य कला स्पर्धा 12 फरवरी को गीतगायन स्पर्धा और, 14 फरवरी को बसंत पंच के पावन पर्व पर महर्षि नाथूबाबा जयंती मनाई जाएंगी व उसी दिन महाप्रसाद व स्पर्धा के पुरस्कार वितरित किए जायेंगे। जयंती के उपलक्ष्य में लिए जानेवाले सभी स्पर्धा में समाज के नागरिकों ने व बच्चों ने बढ़चढ़ के सहभाग लेना चाहिए ऐसा संदेश पंच कमेटी अध्यक्ष नंदकिशोर गौर,सचिव प्रा. राहुल गौर ने किया है। किसी भी स्पर्धा में सहभागी होने के लिए 9689242770 इस नंबर पर संपर्क करे.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.