आखिर क्यों उस ब्रेकर को तोड़ा गया?

मूल (वि.प्र.) : शहर के मध्य से होकर जाने वाले महामार्ग पर पुराने स्पिड ब्रेकर तोड कर नये स्पिड ब्रेकर बनाए गये और उसी रात उसे तोडने भी पडे। ऐसा क्या हुआ क्यों तोडने पडे यह नये स्पीड ब्रेकर?कहा जा रहा है कि, सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अभियंता के कहने पर जिन तिन टेपर वाले ब्रेकर बनाए गये उस पर चल कर लोग मोटर सायकल सहीत गिरने लगे, फोर व्हीलर, टु व्हिलर वाला उस अभियंता के अभियंता होने पर ही सवाल कर रहा था। क्योंके उस ब्रेकर से उछलने पर लोगो की कमर झटके खा रही थी। लोगो में रोष बढता ही जा रहा था। मूल की जनता तो उस ब्रेकर पर गुणा का निशान लगाकर विरोध प्रदर्शित कर रहे थे। शहर में ईस अनोखे कमर तोड ब्रेकर को लेकर भिन्न भिन्न प्रकार की चर्चा ने रोष बढ़ा दिया हैं। बढते इस रोष को देख रात मे ही दीन मे बनाए गए ब्रेकर को तोड दिया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.