स्वच्छ भारत स्क्रॅप खरेदी विक्री समिती म.हा.की और से एकदिवसीय स्क्रॅप दुकानदारो का चर्चा सत्र.!
चंद्रपूर (वि.प्र.) : भारतीय आँल मिडीया सुरक्षा फोरम आँफ इंडीया द्वारा संचालित समिती स्वछ भारत स्क्रप खरेदी वक्री समिती महाराष्ट्र,द्वारा दिनांक 31_1_2024_को चंद्रपुर के शासकीय दिना गेस्ट हाऊस पाणी टाँकी के सामने नागपुर रोड चाँद आँटो डिल के पास ठिक 2 बजे चर्चा सत्र रखा है ईस प्रोग्राम मे शहर और चंद्रपुर जिल्हे के सभी छोटे बडे स्क्रप खरेदी व विक्री दुकानदार ,हाजीर रहेगे ,,ईस सत्र के खास मुद्दे ईस प्रकार है और होगे (1 रेल्वे पुलीस की तानाशाही बंद करने बाबत चर्चा 2 (चंद्रपुर जिल्हे मे कही भी लोहा चोरी हो तो पुलीस अपनी दहशत पैदा करती है और र्निदोष दुकानदार को बिना सबुत और बिना तक्रार के झुठी केस मे फंसा देती है ईस पर भी गहन चर्चा 3 ( पुलीस जो भी दुकानदार के यहा जाये तब हमारी संघटना को सुचित करे और चोरी हुई माल लोहा व अन्य माल बाबत तक्रार कर्ता से पहेचान कराये या फिर सी सी टिव्ही फुटेज की जानकारी दुकानदार और संघटाना के पदाअधिकारी के दे अगर दुकानदार दोषी हो तो कठोर कार्रवाही पुलीस करे और पुलीस को संघटना पुरा सहयोग देगी ये वचन देते है ईस पर भी चर्चा ,, 4 ( हर छोटे बढे दुकानदार रोज खरेदी व विक्री रजिस्टर अपने दुकान पर संघटना द्वार दिये रजिस्टर पर रोज खरेदी व बिक्री की नोंद करे और ग्राहक से फोन नबंर और पुर्ण पत्ता ले माल खरेदी का पुर्ण स्वरूप लिखे,,हर दुकानदार रजिस्टर जरुर रखे संघटना द्वार दिये ,,सभी दुकानदार के लिये जनसंपर्क कार्यलय बनाया जायेगा हर महिने की एक मिटीग रखी जायेगी हर दुकानदार चाहे छोटा हो या बढा हाजीर रहेना जरुरी है ,,समीत द्वारा ,१वकील नियुक्ति होगा २ रिटायर तहसीलदार नियुक्ति होगा ३ रिटायर सेट्रल रेल्वे पुलीस ,,और महाराष्ट्र, नियुक्ति होगा और भी अन्य मामले तय होगे ,,और संघटना संपुर्ण महाराष्ट्र मे सभी दुकानदार को खरेदी व विक्री रजिस्टर जिल्हा स्तरपर पहुचाने का काम करेगी और पुर्ण महाराष्ट्र की कार्यकारणी 3 तिन महीने मेपुरी कर लेगी,,मुख्य कार्यलय चंद्रपुर होगा और विदर्भ का कार्यलय नागपुर मे होगा ईस पर चर्चा होगी,,भारतीय आँल मिडीया सुरक्षा फोरम आँफ इंडीया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा, अय्युब भाई कच्छी जी की अध्यक्षता पुर्ण महाराष्ट्र मे स्क्रप दुकानदारो के हित मे कार्य कर हक्क मांगो अभियान चलाया जायेगा ईस नबंर पर फौरन संपर्क करे 9421876972__8766828188 ,,आदील शेख बादशाह ने ईस समय ये जानकारी दी।