पालक मंत्री के कोर्ट में प्रा.किरण कापगते की याचिका मंज़ूर.!

कोम्पलेक्स को छत्रपती शिवाजी महाराज तो सब्जि मार्केट को महत्मा फुले का नाम, पालक मंत्री का सत्कार .!

मुल (वि. प्र.) : प्राध्यापक डा.किरण कापगते के नेतृत्व मे महिलाओं द्वारा पालक मंत्री के कोर्ट मे दाखिल याचिका पालक मंत्री द्वारा मंजुरी की गयी .याचिका मे कहा गया था के नव निर्माण शापींग काम्पलेक्स और सब्जी मार्केट की ईमारत को महापुरूषों का नाम दीया जाए . ईस याचिका पर विचार विमर्श कर याचिका को सही ठहराते हुए याचिका मंजु़र कर संबधित अधिकारीयों को आदेश दिए गये की शापिंग काम्पलेक्स को छत्रपती शिवाजी महाराज और सब्जि भाजी मार्केट को क्रांती सुर्य महात्मा ज्योतीबा फुले नाम देने की व्यवस्था को अंजाम दिया जाए.
हुतात्मा स्मारक का उद्घाटन, छत्रपती शिवाजी महाराज शापिंग काम्प्लेक्स तथा क्रांती जोतिबा फुले सब्जि भाजी मार्केट का तथा महर्षि वाल्मिकी गेट का लोकार्पण वन मंत्री तथा पालक मंत्री व सुधिर मुंनगंटीवार के हाथों दिनांक 26 जानेवारी 2024 को मुल में संपन्न हुवा. ईस अवसर पर याचिका कर्ता प्रध्यापक डा. किरण कापगते के नेतृत्व मे महिलाओं की ओर से पालक मंत्री का सत्कार किया गया और पालक मंत्री का आभार भी माना गया ईस अवसर पर पुर्व जिला परिषद अध्यक्ष देवराव भोंगले, संध्या गुरनुले, भाजपा जि. अध्यक्ष हरीश शर्मा, चंद्रकांत आष्टनकर, रत्नमाला भोयर एंव प्रा.डा. किरण कापगते के नेतृत्व मे भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.

महर्षि वाल्मिकी गेट का लोकार्पण मंत्री मुनगंटीवार के हाथो.!

मुल नगर परिषद के पुर्व पार्षद एंव बांधकाम सभापती प्रशांत समर्थ के नेत्तृत्व मे महर्षि वाल्मिकी गेट का लोकार्पण पालक मंत्री मुनगंटीवार के हाथो भारी संख्या मे उपस्थित जन समुदाय के बिच सम्पन्न हुआ. रोजगार के लिए सुबह‌ सवेरे चले जाने वाले वार्डवासियो ने आज अपने पालक मंत्री मुनगंटीवार को बहोत ही करीब से देखा लोगों ने हाथ जोडकर उनका अभिवादन भी किया . ईस अवसर पर पुर्व पार्षद प्रशांत समर्थ ने युवको के स्वास्थ के लिए व्यायाम साहित्यों की मांग की जिसे मुनगंटीवारजी ने मंज़ुर कर जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया ईसके लिए प्रशांत समर्थ ने मंत्री महोदय मुनगंटीवार का आभार माना.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.