श्री रामलला विग्रह प्राण प्रतिष्ठा पर निषाद समुदाय को विशेष निमंत्रण .!

नागपुर (वि.प्र.) : बजेरिया नागपुर में नागपूर शहर के पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी ने जिस तरह मोदी जी ने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जी निषाद इनके घर स्वयं जाकर रामलला विग्रह प्राण प्रतिष्ठा पर आनेका निमंत्रण संजय जी निषाद इन्हे दिया उसी तरह दयाशंकर ने भी मध्य नागपूर में बहुसंख्यक रूप में रहनेवाले निषाद समुदा को विशेष निमंत्रण देकर रामजी के परम मित्र गृहराज निषाद का मिलन रामलला से कराय ऐसा आभास होता हैं। ऐसा वक्तव्य निषाद पार्टी के विदर्भ अध्यक्ष प्रा. राहुल जी गौर ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में निषाद समुदा के ५१ जोड़े रामलला के आरती के लिए उपस्थित थे। उसी तरह मुख्य रूप से भोई समाज पंच कमेटी के अध्यक्ष नंदकिशोर गौर, निषाद पार्टी नागपूर शहर सचिव किशोर करतार, राजेश जी गौर मोतीलाल गौर, निर्मल गौर, कृष्णा गौर, प्रशांत गौर, अजय गौर, संगीता करतार, काजल ग़ौर, लेखराम गौर, जीतू गौर,अमोल कोल्हे उपस्थित थे.



Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.