चंद्रपुर (वि.प्र.) : कल दिनांक २१.१.२०२४ को संत थोमस दिवस संत थोमस चर्च तुकूम में बड़ी उत्साह और जल्लोष से मनाया गया. संत थोमस क्रिश्चियन धर्म को भारत में लाने वाले पहले येशु मसीह के चेले थे. इन्होंने भारत देश में प्यार, शांति और एकता संदेश देकर सब को खुशियां बांटी.
इस अवसर पर एक भव्य दिव्य रैली का आयोजन किया गया था, जो की चर्च से धांडे हॉस्पिटल तक और हॉस्पिटल से वापस चर्च तक थी. इस समारोह में परिश प्रीस्ट और क्राइस्ट हॉस्पिटल के संचालक फादर बिबिन टेखेकरा, असिस्टेंट परिश प्रीस्ट फादर जोस कुट्टी और साथ ही में मा.श्री विजय नळे व श्री स्वप्निल शेंडे की विषेश उपस्तीति के साथ साथ सभी परीश काउंसिल मेंबर्स और भक्तगण की प्रमुखता से उपस्थिति रही.